कौशाम्बी, सितम्बर 28 -- पिपरी के एक शख्स ने तीन बच्चों की पिटाई कर घर से निकाल दिया। तीनों बच्चे बिलखते हुए अपने ननिहाल पहुंचे और घटना की जानकारी उन्हें दी। इस पर परिजनों के होश उड़ गए। नानी ने थाने जाकर आरोपी दामाद के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाना अंतर्गत की एक महिला ने बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी पिपरी थाना क्षेत्र में एक शख्स से की थी। बेटी की तीन संतान हैं। चार वर्ष पूर्व घरेलू कलह से तंग आकर बेटी ने आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद दामाद ने दूसरी शादी कर ली और अब वह आए दिन तीनों बच्चों को मारपीट कर प्रताड़ित करता है। शनिवार को भी उसने बच्चों की बेरहमी से पिटाई कर दिया। पिटाई करने के बाद तीनों को घर से निकाल दिया। तीनों बच्चे बिलखते ननिहाल पहुंचे और घटना की जानकारी परिजनों को दी। रविवार क...