समस्तीपुर, फरवरी 24 -- उजियारपुर। उजियारपुर के मथुरापुर चांदचौर गांव से एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है। जहां एक पत्नी ने अपने ही पति पर पुत्र का अपहरण कर लेने का आरोप लगाया है। इस सम्बंध में अपहृत पुत्र की मां सह आरोपी का पत्नी किरण कुमारी के आवेदन पर उजियारपुर थाना ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है। दर्ज एफआईआर में मायके मथुरापुर चांदचौर में रह रही किरण कुमारी ने अपने ही पति वैशाली जिला स्थित महनार रोड के पहाड़पुर निवासी अजय कुमार साह पर आरोप लगाई है कि उसके पति ने विगत 20 फरवरी को उनकी 10 बर्षीय पुत्र किशु राज को ट्यूशन पढ़ने जाने के दौरान अपहरण कर लिया है। इतना ही नही आवेदिका ने पति पर इससे 4 वर्ष पूर्व प्रथम पुत्र 12 बर्षीय वृतराज का भी इसी तरह पति द्वारा कहीं छुपा दिया गया था। जिसके बाद सामाजिक दवाव पर उसे वापस सौंप दिया। आवे...