नोएडा, सितम्बर 24 -- ग्रेटर नोएडा। शहर की सोसाइटी में रहने वाली महिला डॉक्टर ने पति पर पांच साल की बेटी के अपहरण करने का आरोप लगाया है। महिला डॉक्टर का पति से घरेलू हिंसा और तलाक का कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। महिला डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि 18 सितंबर को उसकी पांच वर्षीय बेटी स्कूल गई थी। दोपहर के समय बेटी स्कूल से वापस लौटी तो सोसाइटी के गेट पर बस से उतरते ही आरोपी पति ने बेटी का अपहरण कर लिया। महिला डॉक्टर का आरोप है कि उनकी बेटी पिता के साथ रहना नहीं चाहती है। वह रात को सपने में भी उनसे डरती है। पूर्व में आरोपी पति बेटी को साथ ले गया था। इस बीच उसे कुछ नशीला पदार्थ खिला दिया था। महिला ने पति पर बेटी के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लि...