रुद्रपुर, जनवरी 1 -- सितारगंज। महिला ने अपने पति पर 11 वर्षीय पुत्री के साथ छेड़ाखानी का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने बालिका की माता की तहरीर पर उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नानकमत्ता थाना क्षेत्र का एक परिवार ग्रामीण अंचल में रह रहा है। बुधवार को महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 30 दिसंबर को उसके पति ने 11 वर्षीय पुत्री के साथ घर में शारीरिक संबंध बनाने की नीयत से छेड़खानी की। कोतवाल सुंदरम शर्मा ने बताया कि पुलिस ने बीएनएस की धारा 74, 75(2) व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...