मुजफ्फर नगर, जून 16 -- रतनपुरी थाना क्षेत्र के भनवाडा गांव में पांच युवकों ने गांव निवासी एक व्यक्ति के घर में घुसकर गाली-गलौच के बाद ईटों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर सुनकर पहुंची दो बेटियों पर उन्होने हमला किया, जिससे उन्होंने भागकर उसकी जान बचाई। पुलिस ने हमलावरों पर केस दर्ज किया है। गांव भनवाडा निवासी इमरान पुत्र जमील ने बताया कि गांव निवासी एक युवक से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कुछ देर बाद युवक अपने चार साथियों के साथ जबरन घर में घुस आया। आरोप है कि युवकों ने परिवार के लोगों के साथ गाली-गलौच के बाद मारपीट की। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर चले गए। शनिवार को पिता घेर में सोने के लिए चले गए। शाम को हमलावरों ने घेर में घुसकर पिता पर ईटों से हमला कर घायल कर दिया। हमले के दौरान मचे शोर की आवाज सुनकर व्यक्ति की दो बेटि...