बगहा, जुलाई 23 -- बेतिया, हन्दिुस्तान संवाददाता। मुफस्सिल थाने के बारी टोला निवासी अविनाश कुमार की मौत की सूचना मिलने पर बारी टोला गांव में मंगलवार की दोपहर पुलिस की चार-पांच गाड़ियां अचानक पहुंच गयी। उसके बाद लोगों को शंभू प्रसाद के पुत्र अविनाश कुमार की मौत की जानकारी हुई। उसके पिता शंभू प्रसाद व मां उर्मिला देवी को यह नहीं मालूम था कि उनके एक पुत्र की मौत हो गयी है। शंभू ने गांव के लोगों के बीच पत्रकार को बताया कि दोनों बेटों की चिकत्सिा पटना में चल रही है। उनके इलाज के लिए आज ही दो लाख रुपये भेजा हूं। भीड़ में मौजूद एक व्यक्ति ने कहा कि अविनाश की मौत हो चुकी है। यह सुनते ही शंभू प्रसाद को थोड़ा चक्कर आया,वे पास में खड़ी बाइक को पकड़ लिए और अपने को संभाला। उसके बाद उन्होंने कहा कि किसी की मौत नहीं हुई है। दोनों का इलाज पटना में हो रहा ...