कन्नौज, जनवरी 15 -- कन्नौज। खेत में कीटनाशक का छिड़काव करने गए दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। हादसे के बाद पिता का एक ही सवाल बार-बार गूंज रहा है कि अगर वह वहां से न गया होता, तो शायद बेटे शराब न पीते और आज जिंदा होते। यह आत्मग्लानि और बेबसी देख लोगों आंख भी नम हो गई। रवीश चन्द्र अपने बेटों सत्यम और मयंक के साथ खेत में कीटनाशक का छिड़काव कराने गए थे। काम के दौरान कीटनाशक को एक गिलास में घोलकर रखा गया। कुछ समय बाद पिता रवीश चन्द्र किसी काम से वहां से चले गए। उनके जाते ही दोनों भाइयों ने शराब पीने की योजना बनाई। इसी दौरान उन्होंने उसी गिलास का इस्तेमाल कर लिया, जिसमें कुछ देर पहले कीटनाशक घोला गया था। जहरीली दवा के असर से दोनों की हालत बिगड़ गई और अस्पताल ले जाने तक उनकी मौत हो गई। दो जवान बेटों की मौत से बेस...