नई दिल्ली, जुलाई 11 -- गुरुग्राम के सशांत लोक में स्टेट लेवल टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या ने हर किसी को झकझोर दिया है। 25 साल की राधिका को उसी के पिता दीपक यादव ने मौत के घाट उतार दिया। घटना गुरुवार सुबह साढ़े 10 बजे की है। जब राधिका किचन में खाना बना रही थी तभी पिता दीपक ने पीछे से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसमें से तीन गोलियां राधिका की पीठ पर लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पिता राधिका के टेनिस एकेडमी चलाने से नाराज थे। उन्होंने ये भी दावा किया है कि लोग उन्हें बेटी की कमाई पर खाने का ताना मारते थे और इसी वजह से वह अक्सर चिंता में रहते थे। लेकिन इस बीच एक और बात सामने आई है। जानकारी के मुताबिक राधिका को टेनिस प्लेयर बनाने के पीछे उनके पिता दीपक का ही हाथ था। उन्होंने इसके लिए ढाई करोड़ रुपए खर्च किए थे। इंडि...