पटना, दिसम्बर 4 -- बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन गुरुवार को सदन में राजद विधायक सर्वजीत कुमार ने राज्य में अतिक्रमण पर चल रहे बुलडोजर अभियान पर को लेकर सीएम नीतीश कुमार के सामने गृहमंत्री सम्राट चौधरी पर तंज कसा। कहा कि इनके पिताजी ने बड़े अरमान से राजा स्वरूप नाम सम्राट रखा था। पर इनके काम की वजह से पत्रकारों इनका नाम बुलडोजर बाबा रख दिया। बोधगया सीट से राजद के विधायक सर्वजीत कुमार ने राज्य के विभिन्न जिलों में अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे अभियान पर सवाल उठाया। कहा कि गरीबों को उजारा जा रहा है। सम्राट चौधरी पर निशाना साधते हुए आरजेडी विधायक ने कहा कि जब पुत्र का जन्म होता है तो लोग बड़े अरमान से उनका नामाकरण करते हैं। उसी नाम से लोग पुकारते हैं। हमारे सम्राट भाई के पिताजी ने इनका नाम राजा के जैसा रखा। लेकिन पत्रकार साथी इनके सा...