कोडरमा, दिसम्बर 9 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । गिरिडीह जिले के घोड़थंबा बलहरा निवासी सलीम शेख ने अपनी 21 वर्षीय बेटी तब्बसुम खातून की संदिग्ध मौत को लेकर कोडरमा थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में उन्होंने अपनी बेटी के ससुराल वालों पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। सलीम शेख ने बताया कि उनकी बेटी तब्बसुम की शादी गोरहन महुआटांड, राजधनवार (गिरिडीह) निवासी तनजीम शेख के साथ हुई थी। उन्होंने कहा कि बीते 8 दिसंबर को उनकी बेटी ने फोन कर बताया था कि उसका भैंसूर उसे धमकी दे रहा है और दो लाख रुपये की मांग कर रहा है। देर शाम करीब 8 से 9 बजे के बीच परिवार को फोन कर बताया गया कि तब्बसुम गंभीर हालत में है और उसे खून की उल्टी हो रही है। सलीम शेख के अनुसार, जब वे गोरहन जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी सूचना मिली कि तब्बसुम को इलाज के लिए कोडरमा सदर अस्पता...