नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- अनजाने में पाकिस्तानी सीमा में प्रवेश कर गए बीएसएफ जवान के पिता ने सरकार से उनके बेटे को घर वापस लाने की गुहार लगाई है। जवान का परिवार किसी अनिष्ट की आशंका से घबराया हुआ है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 182 वीं बटालियन के जवान पूर्णम साहू पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में सीमा पर तैनात थे। एक दिन पहले गलती से पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश कर जाने पर उन्हें पाकिस्तानी रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था। साहू के रिशरा स्थित घर पर एक अजीब सा सन्नाटा पसरा है और परिवार किसी अनिष्ट की आशंका से घबराया हुआ है। उनके घर दिलासा देने के लिए पहुंचने वाले पड़ोसियों से जवान के पिता भोलानाथ साहू ने कहा कि उनका बेटा देश की सेवा कर रहा था और अब उन्हें यह तक नहीं पता है कि वह सुरक्षित भी है या नहीं। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि उनका ब...