उन्नाव, अप्रैल 18 -- पुरवा। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित पिता ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि 17 अप्रैल को वह किसी काम से बाहर गया था। घर पर सत्तरह वर्षीय बेटी थी। वापस घर पहुंचने पर बेटी घर पर नहीं थी। काफी खोजबीन की गई। लेकिन कही कुछ पता नहीं चल सका है। पीड़ित ने उन्नाव के कांशीराम कॉलोनी निवासी युवक पर बेटी को बहला कर अपने साथ ले जाने का शक जाहिर किया है। इंस्पेक्टर अमरनाथ यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्जकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...