शामली, नवम्बर 14 -- दथेडा के एक वृद्ध ने पुलिस को शिकायत करते हुए अपने बेटों पर हत्या करने का शक जाहिर करते हुए शिकायत की है। वृद्ध ने बताया कि गांव मे पूर्व में भी कई बेटों ने अपने पिता की हत्या की है लेकिन किसी मे भी कोई कार्यवाही नहीं हो सकी। पीडित ने कार्यवाही की मांग की है। चौसाना चौकी क्षेत्र के गांव दथेडा निवासी बुजुर्ग ने पुलिस व सीएम पोर्टल पर शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि बेटे ना तो इलाज कराते हैं और मकान व कृषि भूमि पर कब्जा कर लिया है। पीड़ित ने भूमि को मुक्त कराने की मांग की है। वहीं, पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उसके दोनों बेटे वृद्ध की हत्या करने की फिराक में है। पीड़ित ने गांव की विगत सालों में हुई हत्याओं का भी जिक्र किया है। पुलिस ने मामले को आपसी विवाद बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...