बहराइच, जुलाई 7 -- रिसिया थाना इलाके के फुलवरिया गावं में हुई वारदात बेटे ने पिता पर नशे में किया था वार, सोमवार को तड़के हुई घटना रिसिया,संवाददाता। नशे की हालत में घर आए बेटे से मारपीट के दौरान पिता ने बेटे को मार डाला। पिता ने ताबड़तोड़ लाठी डंडों से प्रहार किया। गम्भीर हालात में युवक को लोग अस्पताल लाए। इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि बेटे के प्रहार से बचाव में पिता ने डंडों से सिर पर वार किया था। घटना रिसिया थाने के फुलवरिया गांव में हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां के निवासी नरेश(35) पुत्र गंगाराम नशे का आदी था। रविवार की रात भी वह नशे की हालत में आया। किसी बात को लेकर अपने से भिड़ गया। मारपीट हो गई। सोमवार तड़के 3 बजे मामला बढ़ गया। नशे की हालत में अपने पिता के दरवाजे पहुंच गया। और गाली गलौज करने लगा। पिता ...