कोडरमा, दिसम्बर 9 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि । तिलैया थाना क्षेत्र के करमा पंचायत के मदीनानगर में एक पिता द्वारा अपने ही नाबालिग बेटे को रातभर लोहे की सीकड़ से बांधकर रखने का मामला सामने आया है। मामला मंगलवार सुबह तब उजागर हुआ जब लड़का किसी तरह बंधन खोलकर छतरपुर के मुखिया गुलाम मुस्तफा के घर पहुंचा और अपनी आपबीती बताई। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार मदीना नगर निवासी मोहम्मद मुख्तार उर्फ फेकू मियां ने अपने छोटे बेटे को सोमवार रात सीकड़ से बांधकर रखा था। सुबह वह पैरों में लगे बंधन को किसी तरह खोला और सीधे मुखिया के पास पहुंच गया। उसके हाथों में रातभर बंधे रहने से काफी सूजन आ गई थी। मुखिया गुलाम मुस्तफा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नाबालिग को लेकर तिलैया थाना पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया। थाना परिसर...