काशीपुर, मई 12 -- - पत्नी ने लगाया मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप काशीपुर। पति पर बेटी से मारपीट का आरोप लगाते हुए महिला ने पुलिस को तहरीर दी। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वैशाली कॉलोनी निवासी संध्या कश्यप ने पुलिस को बताया कि आठ मई को मोहल्ला सुभाष नगर निवासी पति विनोद कुमार ने बेटी से मारपीट कर उसे घायल कर दिया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। महिला ने बताया कि वह पति की क्रूरता से बहुत परेशान है। वह शुरू से उससे और बच्चे के साथ मानसिक व शारीरिक क्रूरता करता आ रहा है। पति समाज में उसकी प्रतिष्ठा को खराब कर रहा है। आरोप लगाया कि 10 मई को पति मां के साथ उसकी सहेली के घर गया और वहां उसको धमकाया कि वह उसकी पत्नी से दूर रहे। वह कहीं सड़क पर भी उसे मिल जाती है वह गाली-गलौच करता है। कहा कि पति उसे मानसिक और...