उन्नाव, दिसम्बर 29 -- बीघापुर। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले पिता ने बेटी को बहला कर भगा ले जाने व घर आकर धमकियां देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। एक गांव निवासी पिता ने बताया कि 10 दिसंबर को हिंदपालखेड़ा निवासी लालू उनकी 21 वर्षीय बेटी को बहला कर अपने घर भगा ले गया था। पिता का आरोप है कि लड़के के परिजन आए दिन उसके परिवार को धमकियां देते रहते हैं और दहेज की मांग करते हैं। थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...