मुजफ्फर नगर, जुलाई 16 -- मुजफ्फरनगर। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें पिता अपने बच्चे को पीट रहा है। यह वायरल वीडियो थाना क्षेत्र के गांव सैदनगला का बताया जा रहा है। हालांकि वायरल वीडियो का आपका अपना प्रिय हिन्दुस्तान अखबार पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में बिन मां के बच्चों की पिता द्वारा बेरहमी से पिटाई की जा रही है। वीडियो देखकर कुछ लोगों ने पुलिस से आरोपी पिता के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। बच्चों की पिटाई करने वाले व्यक्ति का नाम अमीर आलम बताया जा रहा है। थाना प्रभारी जसवीर सिंह का कहना है कि वायरल वीडियो एक साल पहले का है। फिर भी उन्होंने दधेडू चौकी इंचार्ज को जांच के लिए गांव भेजा है। वर्तमान स्थिति देखकर मामले में कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...