सोनभद्र, सितम्बर 8 -- बीजपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के जरहा गांव के टोला बघाड़ू में प्रतिबंधित पशु काटने का आरोप पिता ने पुत्र पर लगाया है। पुलिस ने पिता की तहरीर पर आरोपी पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। बीजपुर थाना क्षेत्र के जरहा गांव के बघाडूटोला निवासी बिहारीलाल पुत्र पतलाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मेरा पुत्र रामजियावन बैगा कुछ दिन पहले जंगल से एक बछिया को पकड़ कर घर ले आया था। बताया कि पांच छह दिनों से वह बछिया दिखायी नही दे रही है। मेरा पुत्र एक निर्दयी किस्म का लड़का है। मुझको पूर्ण विश्वास है कि उसने उक्त बछिया को काटकर मार दिया व उसे गायब कर दिया। बिहारीलाल ने मांग की है कि उसे इस घिनौने कृत्य के लिए कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। उधर इस मामले में तहरीर मिलते ही स्थानीय पुलिस ने पिता की तहरीर पर...