मुजफ्फरपुर, जून 14 -- कुढ़नी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के माधोपुर चिकनी गांव में गुरुवार को तीन माह के पोते दिव्यांशु की दबिया से काटकर हत्या मामले में दादा मुनिलाल पंडित ने शुक्रवार को पुत्र दिलीप पंडित के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मुनिलाल पंडित ने पुलिस को बताया कि पति-पत्नी के विवाद में दिलीप ने बिस्तर पर सो रहे अपने दोनों बेटे पर दबिया से हमला कर दिया, जिसमें दिव्यांशु की मौत हो गई। वहीं, तीन साल का कार्तिक कुमार घायल हो गया। घटना के बाद से दिलीप फरार है। इधर, दिव्यांशु की मां का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना के दूसरे दिन गांव में नशेड़ी पिता की करतूत की चर्चा होती रही। थानेदार रविप्रकाश ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। दिलीप की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गौरतलब है कि हरपुर बलड़ा पंचायत के माधोपुर गांव में दंपत...