मुरादाबाद, मई 13 -- नगर के मोहल्ला अंसारियान निवासी मोहम्मद हनीफ पुत्र भोले हुसैन ने कोतवाली में अपने पुत्र की गुमशुदगी दर्ज को तहरीर दी है। बारह मई को कोतवाली में दी गई तहरीर में मोहम्मद हनीफ ने कहा है कि उनका 17 वर्षीय पुत्र मोहम्मद जुनेद 11 मई शाम 8 से घर नहीं पहुंचा, जिसके बाद परिजनों ने मिलने वालों में और रिश्तेदारी में सभी जगह पता कर लिया लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिल सका, इसी को लेकर गुमशुदगी दर्ज को तहरीर दी है, अभी तक कोई भी पता नहीं लग सका है, गुमशुदा युवक के पिता ने बताया कि इसी वर्ष सहसपुर के एक इंटर कॉलेज से इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की है। पुलिस ने मामले में गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...