लातेहार, अप्रैल 26 -- चंदवा, प्रतिनिधि। रांची रोड स्थित कावेरी रेस्टोरेंट के मालिक अमरदीप प्रसाद का पुत्र अभिनव कुमार (मिठू) गुरुवार की देर शाम से लापता है। परिजनों ने बताया कि अभिनव गुरुवार की शाम घर से ट्यूशन पढ़ने जाने की बात कह निकला था। जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा है, काफी खोजबीन के बाद भी कुछ अता-पता नहीं चल पा रहे है। वह आसमानी सफेद कलर का शर्ट व ब्लू कलर का पैंट पहने हुए है। मामले को लेकर परिजनों ने चंदवा थाना में लिखित आवेदन देकर सनहा दर्ज करने एवं गुमशुदा बालक की खोज में मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने बालक के बारे में कोई भी जानकारी देने के लिए 8051205978 पर संपर्क कर सूचना देने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...