बदायूं, दिसम्बर 8 -- इस्लामनगर, संवाददाता। क्षेत्र के गांव ब्यौर कासिमाबाद की रहने वाली 28 वर्षीय पिंकी शर्मा ने कान्हा के साथ शादी कर ली है। शनिवार के लिए कान्हा जी बारात लेकर पहुंचे। रात भर रस्में पूरी हुयीं, सुबह में सात फेरे लेने के बाद पिंकी की मांग में सिंदूर आ गया। इस दौरान माता, पिता के साथ गांव वालों ने भी कन्या दान लिया। अब पिंकी कान्हा की हो गयीं हैं। रविवार की सुबह उनकी कान्हा के साथ विदा हो गई, फिलहाल वह गांव में ही एक अन्य घर में वास करेंगी, कुछ दिनों बाद वह वृंदावन चली जाएंगी। इस्लामनगर क्षेत्र के गांव ब्यौर कासिमाबाद निवासी सुरेश चंद्र शर्मा की बेटी पिंकी शर्मा ने भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा के साथ विवाह कर लिया है। विवाह धूमधाम के साथ संपन्न हुआ है। पिंकी के जीजा इंद्रेश कुमार का परिवार बाराती बनकर घर पहुंचा और पूरे गांव न...