संभल, मई 29 -- थाना जुनावई क्षेत्र के घोंसली वाहन गांव में टाटा मैजिक वाहन के पीछे फांसी के फंदे पर युवक का शव लटका मिला था। मृतक के पिता ने इसे सुनियोजित हत्या बताते हुए पांच लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर थाना पुलिस को सौंपी है। जानकारी के अनुसार मृतक हर्वेंद्र उर्फ सुखराम, कुछ समय पूर्व उघैती थाना क्षेत्र की एक विवाहित महिला को लेकर फरार हो गया था। उसके बाद से वह अपने परिवार और गांव से पूरी तरह कटा रहा। इस मामले में उघैती थाना पुलिस ने घोंसली गांव में दो बार दबिश भी दी थी, परंतु हर्वेंद्र पुलिस के हाथ नहीं लगा। दो दिन पूर्व जब हर्वेंद्र का शव उसके टाटा मैजिक वाहन की पीछे की बाड़ी में फांसी पर लटका हुआ मिला, तो पूरे गांव में चौंकाने वाला माहौल बन गया। परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गए और मामले में गहराई से जांच की मांग की। मृतक के पित...