बागपत, अक्टूबर 27 -- दोघट थाना क्षेत्र के पलड़ा गांव निवासी सानिया की आनर किलिंग के मामले में आरोपी पिता ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। वहीं, एसपी ने फरार हत्यारोपी एवं मृतका के तहेरे भाई पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। इस हत्याकांड में छह आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। दोघट थाना क्षेत्र के ग्राम पलड़ा में 16 वर्षीय सानिया और अनुसूचित जाति के 17 वर्षीय किशोर के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों ने गत 22 जुलाई की रात में सानिया की मुंह व गला दबाकर हत्या कर दी थी, साथ ही उसके प्रेमी की बेरहमी से पिटाई की थी। इसके बाद परिजनों ने चुपके से सानिया के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया था। डीएम के आदेश पर कब्र से सानिया का शव निकालने के बाद दो बार पोस्टमार्टम किया गया था। जिसमें सानिया की ...