हापुड़, अक्टूबर 15 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव लाखन में नवविवाहिता के मौत के मामले में मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि मृतका पुत्री मोनिका का पति मनीष कम दहेज को लेकर उसके साथ मारपीट किया करता था। दर्ज मुकदमे में जिला बुलंदशहर थाना छतारी के गांव सहार निवासी मान सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी मृतका पुत्री मोनिका की शादी गांव लाखन निवासी मनीष के साथ बीते चार जून को की थी। शादी में हैसियत के हिसाब से दहेज दिया था, लेकिन कम दहेज को लेकर पति मनीष, ससुर वुलकी उर्फ शीलकुमार, सास बबीता, जेठ कपिल, ननद मनु उर्फ काजल खुश नहीं थे। कम दहेज को लेकर उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम देते थे। जिसके बारे में पुत्री ने फोन कर जानकारी दी थी। इस संबंध में ससुराल वालों को काफी समझाया, लेकिन वो लगातार ...