लातेहार, मई 11 -- चंदवा,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बरवाटोली पंचायत से नाबालिग के अपहरण का मामला सामने आया है। मामले में नाबालिग पुत्री के पिता ने चंदवा थाना में आवेदन देकर बच्ची की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। आवेदन में उन्होंने कहा है कि एक मई की दोपहर से किशोरी लापता है। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी किशोरी से संबंधित किसी प्रकार सूचना नहीं होने से परिजन काफी परेशान है। उन्होंने आरोप लगाया है कि गांव के ही सूरज उरांव, पिता परदेशी उरांव ने बच्ची का अपहरण किया है। इधर पीड़िता के पिता के आवेदन के आधार पर पुलिस द्वारा चंदवा थाना में कांड संख्या 100/25 में मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...