अल्मोड़ा, जुलाई 12 -- रानीखेत कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी सौतेली बेटी को डांट दिया। इससे नाराज होकर बेटी ने सौतेले पिता पर दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज करवा दिया। अन्य विशेष न्यायाधीश पोक्सो श्रीकांत पाण्डेय ने गुरुवार को मामले में फैसला सुनाते हुए बेटी की कहानी को झूठा करार देते हुए पिता को दोषमुक्त किया है। बेटी के आरोपों के बाद पिता एक साल 11 महीने से जेल में बंद है। अधिवक्ता जमन सिंह बिष्ट के मुताबिक मामला जून 2023 का है। रानीखेत कोतवाली में एक 17 साल की किशोरी ने तहरीर दी थी। कहना था उसकी मां ने दूसरी शादी कर ली थी। इसके बाद से वह अपनी दादी के साथ मेरठ में रहती थी।सौतेले पिता से हुआ था झगड़ा बीते साल ही वह मां के पास गांव आई थी। जहां उसका सौतेला पिता भी रहता था। आरोप था सौतेले पिता के साथ दादी का झगड़ा होने पर वह कहीं ...