भागलपुर, मई 30 -- इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के विक्रमशिला सेतु के नीचे एक युवक ने पारिवारिक विवाद में गमछे से पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार की सुबह पुलिस ने बबूल के पेड़ में लटका हुआ शव बरामद किया। आसपास के लोगों से पूछने पर शव की पहचान विक्रम कुमार, पिता अजय मंडल, घर शंकरपुर खरीक के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। मृतक तीन-भाई बहन में दूसरे स्थान पर था। बड़े भाई निर्मल के बाद मृतक और छोटी बहन गुड़िया है। बड़े भाई ने बताया कि मेरा भाई पढ़ाई के साथ-साथ खेती भी करता था। पिता के खेतीबाड़ी में सहयोग करता था। मेरा भाई चिड़चिड़ा और सनकी स्वभाव का था। बार-बार उसे गुस्सा आता था और गुस्सा आने के बाद वह किसी की नहीं सुनता था। दो दिन पूर्व भी किसी बात पर पित...