प्रमुख संवाददाता, अप्रैल 23 -- यूपी के आगरा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां लंगड़े की चौकी (हरीपर्वत) में बुधवार की सुबह पिता ने गुस्से में मोबाइल तोड़ दिया। पिता के घर से बाहर जाते ही 17 साल की बेटी ने फांसी लगा ली। मां नहाने गई थी जब वह बाथरूम से बाहर आई तो बेटी को फंदे पर लटका देख उसके होश उड़ गए। शोर मचाने पर बस्ती वाले आए लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। वहीं जगदीशपुरा के गढ़ी भदौरिया इलाके में एक विवाहिता का शव फंदे पर लटका मिला। पहली घटना करीब सुबह नौ बजे की है। हरीशंकर पेंट का काम करता है। उसकी पत्नी की तबीयत ठीक नहीं है। पिता ने बेटी से कहा कि खाना बनाए। बेटी मोबाइल देख रही थी। उसने पिता की बात नहीं सुनी। गुस्से में पिता ने मोबाइल जमीन पर पटककर तोड़ दिया और काम पर चला गया। किशोरी की मां नहाने गई थी। जबकि भाई घर के बाहर खेल...