नई दिल्ली, फरवरी 17 -- हरियाणा में जींद के रहने वाले रवि अमेरिका से डिपोर्ट किए जाने वालों में से एक हैं। उनकी कहानी यह साबित करती है कि डंकी रूट से यूएस जाना कितना खतरनाक हो सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, रवि ने ट्रैवल एजेंट को करीब 35 लाख रुपये दिए थे। इसके बावजूद, यूएस पहुंचने के लिए उन्हें 220 दिनों तक परेशानी का सामना करना पड़ा। 26 साल के रवि को पनामा के जंगलों में भूखा रहना पड़ा। यहां उन्हें बंधक भी बना लिया गया था। रवि ने अमेरिका पहुंचने से पहले 10 देशों की यात्रा की और जंगलों में भी कुछ महीने बिताए। यह भी पढ़ें- US से अमृतसर लैंड हुए 116 भारतीयों में से एक को पुलिस ने दबोचा, 3 साल से थी तलाश यह भी पढ़ें- अमेरिका से पंजाब लौटे कुछ युवकों के सिर पर नहीं थी पगड़ी, मंत्री का बड़ा दावा रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 20 दिन पहले ही रवि दीवार फा...