नई दिल्ली, अगस्त 22 -- यूपी के अंबेडकरनगर में जैतपुर थाना क्षेत्र के चौदह प्राश गांव में गुरुवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जिसने रिश्तों को शर्मसार कर दिया। यहां एक पिता ने ही अपने पुत्र की कुदाल से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। चौदह प्राश गांव के गोड़ियाना मजरे निवासी सिधारी गौड़ का देर रात लगभग 10 बजे अपने पुत्र पवन गौड़ से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि पहले गाली-गलौज और फिर मारपीट की नौबत आ गई। इसी बीच गुस्से से भरे पिता ने घर में रखी कुदाल उठाकर अपने ही बेटे पवन गौड़ पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से पवन की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मृतक प...