रामपुर, फरवरी 7 -- केमरी थाना क्षेत्र में नदी में मिले मासूम के शव के मामले में सनसनीखेज सच सामने आया है। मासूम की हत्या पिता ने आपदा प्रबंधन से मिलने वाले चार लाख रुपये के लालच में की थी। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी पिता पर केस दर्ज कर लिया। मासूम के चाचा ने पिता पर हत्या का आरोप लगाया था। जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। केमरी थाना क्षेत्र के गांव कुइया तालमहावर के जंगल स्थित बहने वाली नदी किनारे एक मासूम बच्ची का शव मिला था। इस बच्ची की शिनाख्त गांव धावनी हसनपुर निवासी नाजिम अली की पुत्री अलीका दो वर्षीय के रूप में की गई थी। बच्ची के पिता का आरोप था कि अलीका घर के बाहर खेल रही थी। तभी वह वहां से लापता हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...