मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 24 -- कस्बा भोकरहेड़ी में किसान बृजवीर सिंह सहरावत ने अपने इकलौते पुत्र 42 वर्षीय रोबिन उर्फ जॉनी सहरावत की गोली मारकर हत्या कर दी वहीं पुत्रवधु रविता को गोली मारकर हत्या का प्रयास किया। पुलिस ने हत्यारोपी बृजवीर को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त लाईसेंसी बंदूक को कब्जे मे ले लिया। वहीं पौत्र आकर्ष सहरावत ने दादा के खिलाफ पिता की हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी के मोहल्ला सुभाष चौक मे शुक्रवार सुबह 11बजे फायरिंग की आवाज सुनकर पडोसी चौंक गये। जहां बृजवीर सिंह द्वारा पुत्र रोबिन उर्फ जॉनी व पुत्र वधु रविता को गोली मारकर घायल कर दिया। रोबिन के पेट में गोली मारी गयी व रविता को हाथ के पंजे मे गोली लगी हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों ...