उन्नाव, नवम्बर 6 -- चकलवंशी। घर से काम के लिए निकली किशोरी लापता हो गई। परिजनों ने खोजबीन की तो पता चला कि गांव का ही युवक बहला कर कही भगा ले गया। पिता ने पुलिस को युवक के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। माखी क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले पिता ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी 17 वर्षीय बेटी को गांव निवासी ललित उर्फ सतेन्द्र बहला कर कही भगा ले गया है। थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर एक युवक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...