आगरा, जून 28 -- शमसाबाद कस्बा के मोहल्ला गोपालपुरा में पिता ने कार के लिए धनराशि नहीं दी तो बेटे ने घर में आग लगा दी। घर में रखा कीमती सामान व मोटरसाइकिल जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग पर बमुश्किल काबू पाया। घटनाक्रम शनिवार सुबह करीब चार बजे का है। कस्बा के मोहल्ला गोपालपुरा वार्ड नंबर 17 के निवासी भूरेलाल सिंह के घर सुबह आग की लपटें उठती देख हड़कंप मच गया। पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब तक आग पर काबू पाती तब तक घर में रखा कीमती सामान व मोटरसाइकिल जलकर राख हो गई। पीड़ित घूरेलाल ने बताया कि उसका बड़ा बेटा रामनिवास (30) दो दिन से मारुति कार की डिमांड कर रहा था। कार ना देने पर कभी बच्चों को जलाने तो कभी घर में आग लगाने की धमकी दे रहा था। कार की डिमांड पूरी नहीं होने प...