मुजफ्फर नगर, नवम्बर 4 -- ककरौली पुलिस ने युवक की हत्या का खुलासा करते हुए साजिशकर्ती समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पांच आरोपी पुलिस मुठभेड के दौरान पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। युवती के पिता ने बेटी के प्रेमी की एक लाख की सुपारी देकर हत्या कराई थी। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से एक पिस्टल, चार तमंचे, पांच मोबाइल व एक बाइक बरामद की है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों का चालान कर दिया है। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसएसपी संजय कुमार वर्मा व एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि 1 नवम्बर को ककरौली थाना क्षेत्र में सौरभ उर्फ सोनू निवासी खेडी फिरोजाबाद का शव जंगल में पडा मिला था। उसकी चाकूओं से गोदकर व गोली मारकर हत्या की गयी थी। अगले दिन उसके पिता कंवरपाल सिंह ने थाने पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। ककरौली थाना प्रभारी ...