संभल, अक्टूबर 9 -- कोतवाली के सुभाष रोड स्थित एक घर में मंगलवार की शाम पति-पत्नी में विवाद हो गया। इस दौरान पति ने गला दबाकर पत्नी को मारने की कोशिश। शोक होने पर लोग आ गए। पुलिस ने पत्नी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था । महिला के पिता की तहरीर के आधार पर उसके पति व सास - ससुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है जनपद बदायूं के थाना फैजगंज बेहटा के गांव निवासी बृजनंदन शर्मा ने 13 वर्ष पूर्व अपनी बेटी रजनी की शादी सुभाष रोड निवासी एक मोहन शर्मा के साथ की थी । मंगलवार की शाम 7 बजे पति-पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस दौरान पति ने अपनी पत्नी रजनी का दुपट्टे से गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की थी। मारपीट देखकर घर में मौजूद बच्चों ने शोर मचाना शुरु कर दिया साथ ही अपने नाना ब्रजनंद...