सीतामढ़ी, जुलाई 15 -- रीगा। थाना क्षेत्र के एक गांव के पिता ने अपने पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराया है। आवेदन में लिखा है कि मेरी पुत्री ताजिया देखने गांव के चौराहे पर गई थी। मेले में खाने पीने का सामान खरीदने लगी। खरीदने के बाद जब घर नहीं लौटी तो परिजन लोग उसे खोजने के लिए कई जगह घूमें। लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। काफी खोजबीन के बाद पता चला कि थाना क्षेत्र के पकड़ी टोले मठवा गांव निवासी प्रीतम कुमार सिंह, सीताराम सिंह, प्रीतम कुमार की मां, सभी ग्राम मठवा एवं प्रीतम के नाना फुल बाबू सिंह, उसके मामा रोशन सिंह, ग्राम बिशुनपुर खैरवा, थाना परिहार चार चक्का गाड़ी पर बैठा कर अपने साथ ले गया है। जानकारी के बाद प्रीतम के घर पहुंचा तो घर में ताला लटका हुआ था। उसके बाद उसके मामा, नाना के घर परिहार गया, तो वहां भी दरवाजे पर ताला लटका हुआ था...