चतरा, फरवरी 7 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के एक पिता ने प्रतापपुर थाना में एक लिखित आवेदन देकर अपनी 17‌ वर्षीय पुत्री का अपहरण करने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। आवेदन में गांव के ही सहेंद्र पासवान के पुत्र रंजन पासवान पर आरोप लगाया गया है कि 2 फरवरी को लगभग नौ बजे दिन में हमारी बेटी को बहला फुसलाकर घर से बाहर बुला कर अपहरण कर कहीं ले गया है। काफी खोजबीन करने के बाद नहीं मिलने पर गुरुवार को थाना में आवेदन देकर रंजन पासवान के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कराएं है। पुलिस मामला दर्ज करने के बाद तफ़्शीस में जुट गई है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि यह मामला अपहरण का नहीं प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...