घाटशिला, नवम्बर 16 -- घाटशिला, संवाददाता। घाटशिला विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक सोमेश सोरेन ने कहा है कि पिता रामदास सोरेन ने जहां से कार्य को अधूरा छोड़ा है वहीं से शुरुआत करेंगे, पिता द्वारा छोड़े गये सभी अधूरे कार्यों को पूरा करेंगे, उसके बाद ही अगला कदम उठायेंगे। बंद पड़ी माइंसों को खोलने के साथ-साथ हेंदलजुड़ी में जनजातीय विवि, मुसाबनी में इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण कराने के साथ-साथ बेहतर शिक्षा के निर्माण के लिए कदम उठायेंगे। उन्होंने यह बातें उपचुनाव के बाद पहली बार घाटशिला पहुंचने पर कहीं। सोमेश सोरेन ने कहा कि साठ मौजा दामपाड़ा के कानीमोहली में बने चेकडैम के काम का प्राथिमकता के तौर पर पूरा करेंगे। वे घाटशिला विधान सभा के सभी आम जनता का आभारी रहेंगे, जिन्होंने इतने प्रचंड बहुमत से जिताया। खासकर घाटशिला शहरी क्षेत्र कि जनता, जिन...