पटना, अक्टूबर 10 -- बिहार विधानसभा चुनाव के बीच नेताओं का पाला बदल अभियान जारी है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में सेंधमारी करते हुए पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और एक मौजूदा सांसद के बेटे को राष्ट्र्रीय जनता दल (आरजेडी) में शामिल करा लिया। इनमें चाणक्य प्रकाश रंजन का नाम भी शामिल हैं। चाणक्य के पिता गिरिधारी यादव बांका से जेडीयू के सांसद हैं। हालांकि, वे भी पार्टी आलाकमान से नाराज बताए जा रहे हैं। उनके बेटे को बेलहर विधानसभा सीट से आरजेडी का टिकट मिल सकता है। पटना में चार नेताओं ने शुक्रवार को तेजस्वी यादव की मौजूदगी में आरजेडी की सदस्यता ग्रहण की। इसमें पूर्णिया से जेडीयू के सांसद रहे संतोष कुशवाहा, जेडीयू के पूर्व विधायक राहुल शर्मा, लोजपा के टिकट पर वैशाली से चुनाव लड़ चुके अ...