नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र इस दुनिया में नहीं रहे हैं। एक्टर ने 89 साल की उम्र में सभी को अलविदा कहा। एक्टर ने अपनी आखिरी सांस अपने मुंबई वाले घर पर परिवार वालों के सामने ली। पिता के जाने से उनके 6 बच्चे दुखी है। परिवार के साथ देशभर में एक्टर के निधन का दुख मनाया जा रहा है। इस बीच धर्मेंद्र की बेटी अहाना देओल के एक पुराने इंटरव्यू की कुछ बातें सामने आ रही हैं। अहाना ने बताया था कि उन्हें अपने पिता की प्रॉपर्टी नहीं बल्कि ये खास चीज चाहिए।धर्मेंद्र की प्रॉपर्टी से चाहिए ये खास चीज अहाना ने HerZindagiBuzz के साथ बातचीत में कहा था, "अगर मुझे मेरे पिता से कुछ विरासत में मिलना हो, तो मैं उनकी पहली कार Fiat चाहूंगी। वह कार बहुत क्यूट और विंटेज है, और यह कार मेरे लिए सिर्फ एक गाड़ी नहीं है, बल्कि उसमें मेरे पिता की कई यादें ...