बांका, जून 16 -- चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि रविवार को जहां जब देश भर में लोग पितृ दिवस मना रहे हैं अपने पिता के चरणों में प्रेम और कृतज्ञता अर्पित कर रहे हैं ठीक उसी दिन चान्दन थाना क्षेत्र में एक ऐसी हृदयविदारक घटना सामने आई, जिसने सभी के अंतर्मन को झकझोर कर रख दिया। चार पुत्रों के होते हुए पेलवा गांव के एक वृद्ध दंपत्ति ने आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठा लिया। इस घटना में क्षेत्र के लेागों के मन को झकझोर कर रख दिया। चान्दन थाना में पदस्थापित अपर थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने कहा कि यह सिर्फ एक पारिवारिक विफलता नहीं, बल्कि हमारी सामाजिक और नैतिक संवेदनाओं के पतन का भयावह संकेत है। यह उन संतानो के लिए अमिट कलंक है, जिनके कारण जीवनभर अपने बच्चों की सेवा में रत माता-पिता को अंततः अकेलेपन की त्रासदी और तिरस्कार की अग्नि में जलना पड़ा। एक पुल...