नई दिल्ली, फरवरी 15 -- यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने कई राज्यों में दर्ज एफआईआर से राहत पाने के लिए अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट में कुछ अश्लील टिप्पणियां कीं, जिसके चलते असम पुलिस ने उन्हें समन भेजा। इस मामले को लेकर इलाहाबादिया की तरफ से उनके वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की और जल्द सुनवाई की मांग की। हालांकि, चीफ जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस संजय कुमार की बेंच ने तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया लेकिन केस को जल्द लिस्ट करने की बात कही।कौन हैं अभिनव चंद्रचूड़? अभिनव चंद्रचूड़ भारतीय कानूनी जगत का एक बड़ा नाम हैं। उनके पिता पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ हैं, लेकिन उनकी पहचान सिर्फ एक जज के बेटे के रूप में नहीं, बल्क...