नई दिल्ली, जून 18 -- गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा पिछले कुछ समय से अपने स्टेटमेंट्स को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। कभी वह गोविंदा की पर्सनल या कभी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कमेंट करती रहती हैं। अब सुनीता ने अपने बेटे को लेकर बात की जो जल्द ही डेब्यू करने वाले हैं फिल्मों में। सुनीता का कहना है कि उन्हें अपने बेटे पर पूरा भरोसा है और उन्होंने बेटे को एक खास सलाह भी दी है।बेटे की तारीफ की सुनीता ने ई टाइम्स से बात करते हुए कहा, 'यश काफी मेहनत कर रहा है। वह अच्छे से खुद को तैयार कर रहा है अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए। वह डांस भी अच्छा करता है और एक्ट भी। अगले साल हम उसे बड़े पर्दे पर देखेंगे। यश ही है जो हमेशा मुझसे पूछता है कि मम्मी यह सब्जेक्ट है, यह कॉन्सेप्ट है। घर में हम डिस्कशन करते रहते हैं।'बेटे को दी खास सलाह सुनीता ने यह भी बताया कि उ...