अयोध्या, जुलाई 19 -- अयोध्या संवाददाता। अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के शहनवा गांव निवासी एक बालक की गढ्ढे में डूबकर हुई मौत के मामले में उसके पिता ने वारदात की आशंका जताई है। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जाँच और कार्रवाई के लिए शिकायत पुलिस को दी है। कोतवाली के शहनवा गांव में सड़क किनारे स्थित एक पानी भरे गढ्ढे में बुधवार की रात लगभग 9:00 बजे इसी गांव निवासी बज्मी हैदर (9) का शव मिला था। वह शाम लगभग 4:00 बजे अपने घर के सामने खेल रहा था और इसी दौरान गायब हो गया था। काफी खोजबीन के बाद उसका शव उसके घर के सामने सड़क उस पार पानी भरे गड्ढे में मिला है। बालक के चेहरे पर खून मिला था और उसके होंठ पर कटे का निशान था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था जिसमें डाउनिंग के चलते मौत की बात सामने आई थी। शुक्रवार को मृतक के पिता जीशान हैदर पुत्र मो. इलियास ने पु...