बांदा, जून 21 -- बांदा। संवाददाता दोस्तों के साथ घर से निकले युवक का शव दूसरे दिन खेत में पेड़ से लटका मिला। मौत से पहले युवक ने अपने पिता को एक रिकार्डिंग भेजकर बताया अगर वह मरता है तो मौत के जिम्मेदार अमित, रज्जन और रमइया होंगे। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम हुआ। वहीं, मृतक के पिता की तहरीर पर तीनों आरोपितों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। कालिंजर थानाक्षेत्र के मूड़ी गांव निवासी 19 वर्षीय अजय पुत्र शिवचंद्र को बुधवार सुबह पड़ोसी युवक घर से अपने साथ लिवा ले गया। काफी देर बाद जब पिता ने फोन किया तो उसकी लोकेशन सढ़ा में मिली। साढ़े तीन बजे पिता ने दोबारा फोन किया तो गांव के समीप खोही गांव में था। उसने पिता को फोन पर रिकार्डिग भेजी कि अमित, रज्जन और रमइया ने उसे मारापीटा है। कहा कि अगर मैं मरता हूं तो मेरी मौत के...