उरई, अप्रैल 27 -- कदौरा, संवाददाता। भगवान ये क्या हो गया, जिस आँखों की वजह से पुत्र को पिता के साथ ड्यूटी जाने के लिए साथ मे भेजा करते थे उन्हें क्या पता की एक दिन पिता के साथ पुत्र का भी अंतिम संस्कार करना पड़ेगा। उक्त बात पति और पुत्र के एक साथ शव को देख कर होमगार्ड की पत्नी गीता बार बार बेहोश हो जाती थी। आटा थाना क्षेत्र के ग्राम बारा निवासी होमगार्ड बेरेन्द्र कुमार एवं उसके पुत्र अविनाश की ड्यूटी जाने के दौरान सड़क हादसे में मौत हो गई। होमगार्ड की 10 दिन पूर्व मोतियाबिंद का आपरेशन हुआ था जिस पर पुत्र प्रतिदिन ड्यूटी के लिए पिता को अपनी बाइक से थाना कदौरा छोड़ने जाता था। शुक्रवार को रात में भी वो पिता को ड्यूटी पर छोड़ने जा रहा था तभी कठपुरवा और बबीना के बीच में कार ने टक्कर मार दी जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी जैसे...