गंगापार, सितम्बर 14 -- अपने दरवाजे का घास छील रहे पिता को पड़ोसी द्वारा पीटे जाने का शोर सुनकर पिता को बचाने बेटा दौड़ा तो उसे भी दौड़ाकर पीटा गया। ग्रामीणों के बचाव पर पिता-पुत्र की जान बची। पुत्र के तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। बहरिया थाना के कपसा निवासी शनिवार को पुलिस को लिखित तहरीर में अखिलेश यादव ने आरोपित किया कि उसके पिता तेज बहादुर शनिवार को शाम पचे बजे अपने दरवाजे के सामने घास छील रहे थे। उनके पड़ोसी अवधेश, पंकज, इंद्रेश कुमार दीपा नाराज होकर उन्हें दौड़ाकर पीटने लगे शोर सुनकर उनका बेटा अखिलेश अपने पिता तेज बहादुर को बचाने दौड़ा तो उसे भी पीटा जाने लगा ग्रामीण दौड़े तो पिता और बेटे की जान बची। बहरिया थानाध्यक्ष ब्रजेश सिंह ने बताया की अखिलेश के तहरीर पर मारपीट करने वाले चार पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की...